शिमला, 10 फरवरी : हिमाचल सरकार में उद्योग, संसदीय कार्य तथा आयुष मंत्री बनने के बाद पहली बार अपनी मां से मिलने पहुंचे। इस दौरान ठाकुर हर्ष वर्धन चौहान भावुक हो गए। मंत्री ने अपने ननिहाल राजगढ़ में पहुंचकर अपनी माँ से आशीर्वाद लिया।

मां और बेटे के अटूट प्यार को एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मंत्री मां के आंचल से लिपटकर भावुक हो गए। कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मां से मिलने का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पोस्ट किया है। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना हर्ष चौहान भी साथ में मौजूद है।