ऊना, 09 फरवरी : जिला मुख्यालय के साथ लगते मदनपुर बसोली में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान सिमरन पत्नी प्रिंस निवासी मदनपुर बसोली के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारण फिलहाल साफ नहीं हो पाए हैं।

जानकारी के अनुसार सिमरण वीरवार को घर पर अकेली थी, जबकि बच्चे स्कूल गए थे और पति घर से बाहर था। वीरवार दोपहर बाद जब बच्चे घर पहुंचे तो मां को घर में पंखे पर दुप्पटे से बने फंदे से लटके देखा। बच्चों के शोर मचाने पर पड़ोसी इक्ट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। उधर, एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।