पांवटा साहिब, 09 फरवरी : आर्यभट्ट गणित चैलेंज में “द स्कॉलर्स होम” स्कूल के 100 बच्चों का चयन हुआ है। यह आयोजन नवंबर माह में पंचकूला सीबीएसई की तरफ से आयोजित किया गया था। जिसमें द स्कॉलर्स होम के कक्षा आठवीं से दसवीं तक के 251 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रथम चरण में चयनित हुए विद्यार्थियों ने द्वितीय चरण के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें कक्षा नौवीं के ईशान अग्रवाल और देवांश गुप्ता, कक्षा आठवीं के भुवन ने पंचकूला सीबीएसई क्षेत्र के चयनित 100 विद्यार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज किया।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ. नरेंद्र पाल सिंह, नारंग एवं स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापकों को भी हार्दिक बधाई दी।