सुंदरनगर, 9 फरवरी : हिमाचल सरकार और पुलिस विभाग नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जनता को लगातार जागरूक कर रही है, लेकिन उसके बावजूद भी नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। ताजा मामले में जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने भयूली चौक पर नाकाबंदी के दौरान एक 27 वर्षीय युवक के कब्जे से 2 किलो से अधिक चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम मंडी जिला पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की भयूली चौक पर नाकाबंदी पर मौजूद थी। इस दौरान एक निजी बस को चेकिंग के लिए रोका, जिसमें सवार एक युवक से 2.012 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की पहचान रविंद्र कुमार (27) पुत्र बकारू निवासी पंजाब के होशियारपुर के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने युवक के कब्जे से 2 किलो से अधिक चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आगामी कार्रवाई के लिए जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।