सुंदरनगर, 09 फरवरी : मंडी जिला के निहरी क्षेत्र ठीकर गांव में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां डंगे से गिरने पर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार व्यक्ति किसी शादी समारोह में गया था। इसी दौरान लौटते समय घर के नजदीक वह डंगे से नीचे गिर गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान इंद्रदेव (40) पुत्र बबलू राम, गांव ठीकर डाकघर पौड़ाकोठी तहसील निहरी जिला मंडी के रूप में हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी और 3 बच्चों को छोड़ गया है। जिस कारण परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
वहीं पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने की है।