रोनहाट, 9 फरवरी : शिलाई विधानसभा क्षेत्र से छठी मर्तबा विधायक और हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री हर्ष वर्धन चौहान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ ही दिन पहले रोनहाट में आयोजित एक जन-अभिनंदन कार्यक्रम का है, जहां लाधि महल क्षेत्र के हज़ारों लोगों ने मंत्री बनने पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन किया।

इस वीडियो में हर्ष वर्धन चौहान ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उनके साथ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बेअदबी का ज़िक्र किया है। समाज के बेड एलिमेंट्स को सुधारने के लिए सभी लोगों से मिलकर आगे आने का आग्रह कर रहे है। हर्ष वर्धन चौहान ने कहा कि बेड एलिमेंट्स चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हो उन्हें कभी सपोर्ट नहीं करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि भाजपा के अच्छे और ईमानदार लोगों ने भी उन्हें अपना वोट देकर जिताया है। चुनाव अब ख़त्म हो गए है इसलिए अब वो कांग्रेस और बीजेपी में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव किए बग़ैर सभी लोगों के काम करेंगे। हर्षवर्धन चौहान का ये विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ज्यादातर लोगों ने उनके इस बयान की खूब तारीफ की है।