ऊना, 09 फरवरी : जिला के उपमंडल अंब के तहत बणे दी हट्टी में प्रवासी मजदूरों की झुग्गी में आग लगने से 4 बच्चे जिंदा जल गए। हादसे के दौरान सभी बच्चे झुग्गी में सोए हुए थे। इनमें से तीन सगे भाई बहन हैं। चारों बच्चों की उम्र 6 वर्ष से लेकर 17 वर्ष के बीच है।

मृतकों की पहचान 6 वर्षीय शिवम कुमार, 7 वर्षीय भोलू कुमार व 14 वर्षीय नीतू कुमारी पुत्री रमेश दास निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। तीनो सगे भाई-बहन है। वहीं एक अन्य किशोर की पहचान सोनू पुत्र कालिदास निवासी दरभंगा के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को रमेश दास निवासी दरभंगा बिहार खाना खाने के बाद अपनी पत्नी संग झुग्गी में सोने चला गया। जबकि उसके तीन बच्चे व एक अन्य किशोर अलग झुग्गी में सोने चले गए। देर रात अचानक आग लगने के चलते झुग्गी में सो रहे चारों बच्चे जिंदा जल गए। झुग्गी में उठी आग की लपटों को देख स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया। सूचना मिलने के बाद एसडीएम गगरेट सोमल गौतम सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी।