कांगड़ा/आशीष शर्मा : जिला में पिछले लंबे समय से बिना किसी पंजीकरण के कांगड़ा नगर में डेरा जमाए बैठे सैकड़ों प्रवासियों पर बुधवार शाम आखिर प्रशासन का डंडा चला। बिना किसी पंजीकरण के और क्षेत्र में लगातार बढ़ रही असामाजिक व लूटपाट की घटनाओं के बाद प्रशासन द्वारा कार्रवाई अमल में लाई है।

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, पुलिस व नगर परिषद के कर्मियों की टीम के साथ कांगड़ा बाईपास पहुंचे और अवैध रूप से सड़क किनारे, हरिद्वार मंदिर के समीप डेरा जमाए सैकड़ों प्रवासियों की झुग्गियों को उखाड़ दिया। प्रशासन द्वारा उन्हें यहां से सामान समेट कर शहर छोड़ने को कहा गया है।
प्रवासियों की झुग्गियां साथ ही हरिद्वार मंदिर के समीप कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किए अतिक्रमण को भी प्रशासन ने हटा दिया है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।