सोलन, 08 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के चक्का रोड में वीरवार शाम निर्माणाधीन भवन के लेंटर की शटरिंग लगाने के दौरान हादसा पेश आया है। करीब 6 बजे के आसपास हुए हादसे में 4 मजदूरों को चोटें आई हैं। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन भवन की शटरिंग बांधने में 4 मजदूर लगे हुए थे। शायद, शटरिंग की नीचे की स्पोर्ट हिलने के कारण हादसा हुआ। शटरिंग के गिरते ही मलबे में चार मजदूर दब गए। सूचना मिलते ही बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। ठेकेदार के मुताबिक हादसे के समय निर्माण कार्य में 4 मजदूर से लगे हुए थे। लेकिन पुलिस कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती थी। लिहाजा पुलिस अधीक्षक ने मलबे को पूरी तरह से क्लियर करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी व्यक्ति के नीचे दबे होने की आशंका को खारिज किया जा सके।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल कर्मी तुरंत ही मौके पर पहुंच गए। तीन मजदूरों को तत्काल ही मलबे के नीचे से रेस्क्यू कर लिया गया। चौथे मजदूर को भी रेस्क्यू करने की सूचना है। बताया जा रहा है कि एक मजदुर को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। उधर एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शटरिंग लगाने के दौरान हादसा पेश आया है।