शिमला, 08 फरवरी : हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में अनर्गल व झूठे प्रलाप पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के भ्रष्टाचार की परत-दर-परत खोलते हुए राहुल गांधी के वक्तव्य को झूठ का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राहुल गांधी ने झूठ को सच साबित करने का असफल प्रयास कल लोकसभा में किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने केवल पूरे देश में सनसनी फैलाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में कोई भी किसी के साथ फोटो खिंचवा सकता है। इसका मतलब यह नहीं कि उसके साथ किसी व्यक्ति के निजी संबंध हो, ऐसे तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी उनके परिवार के सदस्यों, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जैसे अशोक गहलोत के साथ भी कई बड़े व्यापारियों के चित्र है। इसका मतलब यह नहीं कि वह भी उनके साथ जुड़े है।

जयराम ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जो कुछ कहा है वह झूठ का पुलिंदा है। झूठे आरोप लगाना और फिर भाग जाना राहुल गांधी की आदत रही है। राहुल गांधी हमेशा झूठ की राजनीति करते रहे है। राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए जयराम ने कहा कि राहुल गांधी आप जवाब दीजिए कि नेशनल हेराल्ड स्कैंडल क्या है? आप बताइये कि किस तरह आपने और आपके परिवार ने देश भर में फैली हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति हड़प ली। आपके ऊपर इस मामले में अभी भी केस चल रहा है। अगस्ता वेस्टलैंड में कमीशन किसने कमाया राहुल गांधी जी, जवाब दीजिये। इसमें तो रिश्वत वाली बात इटली की अदालत में भी साबित हुई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और देश के विकास के लिए अहर्निश समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता पर राहुल गांधी ने बेबुनियाद, तथ्यहीन, झूठे और शर्मनाक आरोप लगाए हैं, इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।