नाहन, 6 फरवरी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विधायक अजय सोलंकी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मेहमानों सहित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि विद्यालय में साईंस लैब व अतिरिक्त भवन निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। सरकार उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाने को वचनबद्ध है।
विधायक ने इस मौके पर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शिरकत करते विधायक अजय सोलंकी।