क़ुल्लू, 06 फरवरी : आनी उपमंडल में डिंग नाला के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में कार सवार पिता की मौत हो गई है जबकि पत्नी और बेटी बुरी तरह से जख्मी हो गई है। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

हादसा उस समय पर पेश आया जब महेश्वर सिंह निवासी आनी अपनी कार (HP35 7436) में परिवार के साथ आनी से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान जब वह डिंग नाला के पास पहुंचा तो यह अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरा। आवाज सुनकर बगीचे में सेब के प्रूनिंग कर रहे प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।
कार में सवार महेश्वर सिंह के साथ-साथ उसकी पत्नी उषा देवी और बेटी स्वीटी को खाई से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें आनी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर ने महेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी पत्नी उषा देवी और बेटी स्वीटी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।