नाहन/प्रकाश शर्मा : जिला मुख्यालय के साथ लगती पंचायत बनेठी के छामला गांव की बेटी मेनका ठाकुर ने सफलता की ऊंची उड़ान भरी है। मेनका ठाकुर ने एयर इंडिया (Air India) में एयर होस्टेस बनकर न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। किसान पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाली मेनका ठाकुर की इस सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। माता-पिता बेटी की सफलता से फूले नहीं समा रहे।
छामला गांव की मेनका की जमा दो तक की पढ़ाई गांव के ही स्कूल से पूरी हुई। घर के काम में हाथ बटाने के साथ-साथ मेनका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा (Primary education) परिवार के साथ रहकर पूरी की। इसके बाद मेनका ने चंडीगढ़ से अपनी आगे की पढाई की। 20 जनवरी 2023 को मेनका का चयन एयरलाइन एयर इंडिया में बतौर एयर होस्टेस हुआ।

मेनका ने बातचीत में बताया कि उसने परिवार को भी चयन की खबर कुछ दिनों बाद बताई। मेनका ने बताया कि वह परिवार को सरप्राइज (surprise) देना चाहती थी, लेकिन जब परिवार ने बार-बार परिणाम के बारे में पूछा तो मजबूरन सच बताना पड़ा। मेनका ने बताया कि फ़िलहाल वह चंडीगढ़ में है और परिवार से मिलने घर जा रही है। मेनका ने बताया कि 11 फरवरी से उसकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
मेनका के पिता विक्रम सिंह पेशे से किसान है। माता मंगला देवी कुशल गृहणी है। मेनका के दो भाई भी हैं। बड़ा भाई कमलेश ठाकुर बैंगलोर में नौकरी कर रहा है, जबकि छोटा भाई सौरभ ठाकुर यूपीएससी (UPSC) की तैयारी में जुटा हुआ है। मेनका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार व गुरुजनों को दिया है। मेनका ने बताया कि परिवार के साथ के बिना सफलता पाना मुश्किल था। परिवार ने हमेशा से ही साथ दिया है। मेनका ने सकारात्मक सोच को ही सफलता का मूल मंत्र बताया है।