केलांग, 5 फरवरी :लाहौल-स्पीति जिला के सीमा क्षेत्र चीका के समीप तीन दिहाड़ी मजदूर हिमस्खलन की चपेट में आ गए। जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और दो शवों को बरामद कर क्षेत्रीय हॉस्पिटल केलांग भेज दिया गया।

उपायुक्त सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमा सड़क संगठन योजक 126 आरसीसी के जूनियर इंजीनियर से सूचना मिली कि शाम 4 बजे उपमंडल लाहौल के सीमा क्षेत्र चीका के समीप हिमस्खलन की घटना पेश आई। इस घटना में बीआरओ के तीन दिहाड़ी मजदूर डोजर मशीन सहित हिमस्खलन की चपेट में आ गए, जिनमें से दो शवों को बरामद कर क्षेत्रीय हॉस्पिटल केलांग भेजा गया।
फ़िलहाल राहत उद्देश्य के लिए शवों की पहचान बीआरओ द्वारा की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संसाधित किया गया है।
वहीं उन्होंने हा कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, प्रशासन के समग्र पर्यवेक्षण के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, पुलिस व एम्बुलेंस सहित एक बचाव दल शाम 6 बजे के आस-पास घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया।
हालांकि बीआरओ अधिकारियों से मिली जानकारी में दो लोगों के शव बरामद किए गए। तापमान शून्य से नीचे होने और अंधेरा होने की वजह से बचाव कार्यों में भारी दिक्कत आ रही थी। फिलहाल राहत और बचाव कार्य के प्रयासों को रोक दिया गया है। बचाव अभियान सोमवार सुबह फिर से शुरू किया जाएगा। वहीं सोमवार को ही जानमाल के नुकसान का आकलन किया जा सकता है।