ऊना, 05 फरवरी : थाना अंब के तहत नंदपुर के नजदीक एक सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर नंदपुर के नजदीक से गुजर रहा था। इसी दौरान नंदपुर के नजदीक पहुंचते ही एक आवारा बैल स्कूटी के आगे आ गया। हादसे के दौरान घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया।जहां व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक की पहचान प्रकाश चंद(44) , पुत्र उद्यम चंद, निवासी त्यार, बंगाणा के रूप में हुई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है।