कुल्लू, 4 फरवरी : शनिवार शाम के समय रोहली के पास हिमस्खलन (Avalanche) होने से तिन्दी-किलाड़ राज्य उच्च मार्ग-26 (National Highway) अवरुद्ध हो गया है। मार्ग के अवरूद्ध होने पर पांगी की ओर 8 गाड़ियां, जिसमें करीब 50 यात्रियों व तिन्दी की ओर एक एंबुलेंस समेत 6 गाड़ियां जिसमें करीब 20 यात्रियों के फंसे होने की सूचना पुलिस व प्रशासन को मिली।

जानकारी देते हुए लाहुल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला की सीमावर्ती पुलिस चौकी तिन्दी से एक बचाव दल पुलिस, सीमा सड़क संगठन (Border Road Organisation) के अधिकारियों व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गठित किया गया। समय के अभाव की वजह से हिमस्खलन को पूरी तरह से नहीं हटाया गया।
वहीं पांगी की ओर फंसे वाहनों व यात्रियों को वापस हटाया गया साथ ही तिन्दी की ओर फंसे वाहनों को यात्रियों समेत सुरक्षित तिन्दी लाया गया। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किए लोगों को अपने घरों, पीडब्ल्यूडी व फॉरेस्ट रेस्ट हाउस तिन्दी में सुरक्षित ठहराया हुआ है। पुलिस ने भूस्खलन व हिमस्खलन के मामलों के मद्देनजर सभी वाहन चालकों से सड़कों में अतिरिक्त सावधानी के साथ वाहन चलाने की अपील करती है।