सोलन, 4 फरवरी : पिंजौर-परवाणू बाईपास पर टिपरा के समीप शनिवार को शिमला की ओर जा रही एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य युवक घायल हुआ है। मृतक चम्बा का रहने वाला था और हरियाणा के पंचकूला स्थित रायपुर रानी की एक औद्योगिक इकाई में कार्यरत था। जानकारी है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ शिमला घूमने जा रहा था, इसी बीच दुर्घटना का शिकार हो गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में अंकुर ठाकुर बताया कि मृतक हरिपुर तहसील रायपुर रानी जिला पंचकूला की कंपनी में प्रिंटिंग का काम करता था। इसके साथ इसी कम्पनी में मन्नू व अंकित भी काम करते है। शनिवार को यह सभी अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर हरीपुर से शिमला जा रहे थे। मन्नु अपनी बाइक पर अंकित के साथ बैठा हुआ था।
इसी बीच टिपरा के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे डंगे से जा टकराई। हादसे में मन्नू व अंकित को गहरी चोटें आईं। उपचार के दौरान (23) मन्नू पुत्र काकू राम गांव ग्राउडी (चम्बा) की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को ईएसआई हॉस्पिटल से उपचार के बाद पीजीआई रैफर कर दिया।
थाना प्रभारी फूल चंद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में मन्नू की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को पीजीआई रैफर कर दिया है। फ़िलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।