शिमला, 4 फरवरी : हिमाचल प्रदेश में सबसे बड़ा ज़ू बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। कांगड़ा के बनखंडी में यह ज़ू बनने जा रहा है। इस पर अढाई सौ करोड़ रुपए की अनुमानित लागत का अंदाजा लगाया गया है। ज़ू के लिए बनखंडी में भूमि चयन कर लिया गया है। इसका क्षेत्रफल 192 हेक्टेयर है, जबकि बड़े ज़ू के लिए 75 हेक्टेयर भूमि की जरूरत होती है।

पीसीसीएफ वन्य प्राणीराजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल में स्माल और मिनी ज़ू है। यदि कुफरी की ही बात करें तो कुफरी का ज़ू 16 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है।
प्रदेश के सबसे बड़े जू के लिए डीपीआर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं और 10 फरवरी को आवेदकों के साथ बैठक रखी गई है। इसके बाद डीपीआर बनाकर केंद्र जू प्राधिकरण को मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। यदि सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश को जल्द ही सबसे बड़ा ज़ू मिल जाएगा। इस ज़ू के बनने से हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलने के साथ रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।