शिमला, 4 फरवरी : हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा अधिकारी (Himachal Pradesh Police Service Officer)साहिल अरोड़ा की प्रतिनियुक्ति को सरकार ने मंजूरी दे दी है। बद्दी में डीएसपी (लीव रिजर्व) के पद पर तैनात साहिल अरोड़ा को केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण केंद्र (Central Detective Training institute) वाइस प्रिंसिपल के पद पर चार साल के लिए नियुक्ति मिली है।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के स्तर पर जारी अधिसूचना में पुलिस अधिकारी को भारमुक्त किया गया है। गौरतलब है कि हिमाचल कैडर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रानी बिंदू सचदेवा (IPS officer Rani Bindu Sachdeva) भी सैंट्रल डिटेक्टिव ट्रेनिंग इंस्टिटयूट चंडीगढ़ में निदेशक के पद पर तैनात हैं। संस्थान की स्थापना 1973 में हुई थी। चंडीगढ़ के अलावा सीडीटीआई हैदराबाद, कोलकात्ता, जयपुर व गाजियाबाद में स्थित है।
संस्थान द्वारा पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए विशेष कोर्स चलाए जाते हैं। 2021-22 में सीडीटीआई चंडीगढ़ ने 48 कोर्सिज में प्रशिक्षण प्रदान किया। संस्थान द्वारा लाॅ एनफोर्समेंट एजेंसियों (law enforcement agencies) को जांच में मदद मुहैया करवाने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाता है।