पांवटा साहिब, 04 फरवरी : शनिवार को ‘द स्कॉलर्स होम’ के प्रांगण में जूनियर की कक्षा प्री नर्सरी से पहली तक के विद्यार्थियों का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें नन्हे- मुन्ने विद्यार्थियों के माता-पिता व अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर कक्षा आठवीं के एनसीसी कैडेट्स ने स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग, प्रधानाचार्य निशा परमार का अनुरक्षण किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।

सर्वप्रथम प्री नर्सरी के बच्चों ने गॉड इज एवरीव्हेयर और एक्शन सॉन्ग पर थिरकते हुए सभी का मन मोह लिया।
कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीत “चक दे इंडिया” के साथ “बम बम बोले”, “ऐसा देश है मेरा”, पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उसके बाद “द स्कॉलर्स होम जूनियर्स” की प्रधानाध्यापिका प्रिया जिंदल ने स्कूल की उपलब्धियों से अवगत कराया।
के जी कक्षा के विद्यार्थियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए “स्कूल चले हम”, “आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं”, “मिकी डांस” और मोगली जंगल डांस प्रस्तुत किया। स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग ने बच्चों की इस प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए अपनी भावी योजनाओं को माता-पिता के साथ साझा किया।
कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने “भीगी-भीगी सी है रातें”, “पापा मेरे पापा”, “मां”, “मिस्टर इंडिया” और सेम जैसे गानों पर नृत्य करके सबको मोहित किया। कार्यक्रम के अंत में एकेडमिक कोऑर्डिनेटर सोनिया वालिया ने उपस्थित सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग ने आज के दिवस की सफलता का श्रेय स्कूल के संगीत और कला के अध्यापक रणजीत कौर जसपाल सिंह को दिया।