ऊना, 04 फरवरी : स्थानीय थाना के तहत लोअर अंदौरा में सरसों की फसल चुराने पर एक ही परिवार के छह लोगों पर चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस को दी शिकायत में अनिल कुमार,निवासी मलाहत, हाल निवासी, अमृतसर पंजाब ने बताया कि मेरी निचला अंदौरान में भूमि है। जहां पर 40 से 50 कनाल भूमि पर सरसों की फसल बीजी हुई थी।

अनिल कुमार का आरोप है कि होशियार सिंह, अरुण, लक्की, संतोष कुमारी व इनकी दो पुत्रवधुएं निवासी निचला अंदौरा ने जबरन फसल को काट लिया है। जिसको लेकर अनिल ने अंब पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक ही परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अर्जित सेन ने की है।