हमीरपुर, 04 फरवरी : अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित आरोपी को नादौन पुलिस की मुस्तैदी से पकड़ने में सफलता मिली है। उक्त आरोपी को हमीरपुर मार्ग पर हरविंदर गांव से दबोचा गया है। आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी गांव जोलसप्पड़ के तौर पर हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध बगाणा थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। कुछ समय पूर्व माननीय अदालत ऊना ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया था, जिस कारण आस-पास के सभी थानों में अलर्ट जारी किया गया। आरोपी अपनी कार द्वारा नादौन की ओर आ रहा था, जिसका पता चलने पर बंगाणा पुलिस उसका पीछा कर रही थी।
वहीं नादौन पुलिस ने भी सूचना मिलने पर जाल बिछा रखा था। जैसे ही आरोपी का नादौन सीमा में प्रवेश हुआ पीओ सैल व नादौन पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे हरविंदर गांव के निकट दबोच लिया। जिसके बाद आरोपी को बंगाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि आरोपी को पकड़कर बगाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।