चंबा, 3 फरवरी : प्रदेश में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामले में जिला चंबा के भरमौर उपमंडल में स्थित डामुख होली मार्ग पर चोली स्थित पुल शुक्रवार देर शाम अचानक टूट गया।

इस दौरान परियोजना सामग्री लेकर गुजर रहे कुठेड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के दो डंपर भी नाले में जा गिरे, हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कितने लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में थे यह अभी पता नहीं चल पाया है।
इस दौरान पुल से एक ऑल्टो कार भी जा रही थी जो हवा में लटक गई, जिसमें सवार व्यक्ति सुरक्षित बताया जा रहा है। पुल के टूटने से होली तहसील का संपर्क पूरी तरह से कट गया है।