हमीरपुर, 3 फरवरी : नादौन बस अड्डे के निकट हमीरपुर मार्ग किनारे पीएनबी बैंक के समीप झुग्गियों में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया है। घटना देर शाम की बताई जा रही है। मृतक की पहचान नारायण सिंह पुत्र भाटी सिंह सदाव्रत मोहल्ला रूपनगर पंजाब के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक यहां बनी झुग्गियों में परिवार सहित रहता है और वह शराब का आदी था। बताया जा रहा है कि उसने दिन के समय ही शराब पी रखी थी। देर शाम को झुग्गियों के समीप झाड़ियों में उसे यहां रहने वाले लोगों ने जमीन पर गिरे हुए देखा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन आरंभ की है साथ ही परिजनों के बयान लिए हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामले की छानबीन की जा रही है।