नाहन, 3 फरवरी : शिमला हाईवे पर गोयल मोटर्स के समीप बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रही कार ने सड़क किनारे पार्क की गई गोयल मोटर्स की नई कार को हिट कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क किनारे पार्क की गई कार का पिछला हिस्सा टक्कर मारने वाली कार के बोनट पर ही चढ़ गया। शुक्र इस बात का भी रहा कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर कोई राहगीर नहीं था।

हालांकि, हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि अनियंत्रित कार के चालक ने पहाड़ की दिशा में टक्कर मारने की कोशिश की होगी, लेकिन हाईवे किनारे कारों की पार्किंग के कारण जगह नहीं मिल पाई।
बता दें कि शहर का यशवंत विहार इलाके में काफी आवाजाही रहती है। पीजी काॅलेज के छात्र भी स्टाॅप पर बसों का इंतजार करने के लिए सड़क पर बड़ी संख्या में मौजूद होते हैं। ओवर स्पीडिंग की वजह से पहले भी इस स्थान पर हादसे हो चुके हैं, लेकिन हर बार गनीमत ये रही कि जानी नुुकसान नहीं हुआ।
यशवंत विहार इलाका मिनी नाहन के तौर विकसित हो चुका है। यशवंत विहार के लोगों ने पैट्रोल पंप से बिरोजा फैक्टरी तक सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है। गौरतलब है कि शहर के साथ-साथ बाहरी इलाकों में भी सड़क किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग लगातार बढ़ती जा रही है। इससे सड़कें संकीर्ण हो रही हैं।
हिट करने वाली कार के बोनट पर चढ़ी पार्क मारूति।