पांवटा साहिब, 3 फरवरी : कालाअंब-देहरादून नेशनल हाईवे पर सूरजपुर में जुनेजा अस्पताल के नजदीक भयंकर सड़क हादसे में धारटीधार की बिरला पंचायत के कांडो फागड़ निवासी 34 वर्षीय प्रेमपाल पुत्र जोगिंद्र सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे में 10 दिन की मासूम बच्ची के सिर से पिता का साया उठ गया है।

समूचे धारटीधार क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वीरवार देर शाम दो मोटर साइकिलें एक ही दिशा में सामांतर चल रही थी। इसी दौरान एक बाइक ने दूसरी को हिट कर दिया। इसके बाद प्रेमपाल हाईवे पर गिर गया। पीछे से आ रहे ट्रक के पिछले टायर के नीचे आने से प्रेमपाल ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, लेकिन मृतक की बाइक को हिट करने वाले दूसरे बाइक सवार का पता नहीं लग पाया है। ये भी पता चला है कि हिट करने के बाद अज्ञात बाइक सवार पांवटा साहिब की तरफ भाग गया। पुलिस हादसे को लेकर सीसी फुटेज भी खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक मौके पर मौजूद लोगों ने प्रेमपाल को जेसी जुनेजा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक प्रेमपाल के तीन बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी का जन्म 10 दिन पहले ही हुआ था। डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात बाइक सवार की तलाश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।