ऊना, 3 फरवरी : थाना बंगाणा के तहत ठंडी खुर्ई के समीप एक पिकअप हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटनाग्रस्त में पिकअप सवार चार वर्षीय बच्चे समेत कुल 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, जबकि अन्यों को सीएचसी बंगाणा में भर्ती करवाया गया है। वहीं, बंगाणा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के पटियाला निवासी करीब एक दर्जन लोग पिकअप में सवार होकर शाहतलाई से घर लौट रहे थे। बंगाणा बाजार क्रॉस करने के बाद ठंडी खुई के समीप पिकअप गाड़ी का एक टायर पंचर हो गया, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक ढाबे से टकरा गई। हादसे में चार वर्षीय बच्चे समेत छह लोग घायल हुए हैं।
बच्ची को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जबकि अन्यों को सीएचसी बंगाणा में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी बंगाणा बाबू राम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।