मंडी, 2 फरवरी : महंगाई व बेरोजगारी के इस दौर में अगर सड़क पर किसी को कोई वस्तु या पैसे मिल जाए तो ज्यादातर लोगों का ईमान डोल जाता है। लेकिन आज के दौर में भी ऐसे अनेकों उदाहरण है जो अपनी ईमानदारी के पक्के हैं।

ऐसे ही ईमानदारी की एक मिसाल पेश की है मंडी जिला के बग्गी के रहने वाले दो युवकों ने। बग्गी के रहने वाले इन युवकों को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर नेरचौक के समीप डडौर चौक के सामने हजारों रुपए मिले हैं। डडौर चौक पर चंदेल बीज भंडार के सामने यह पैसे गिरे हुए थे। हजारों रुपए को सड़क पर गिरा देख कर दोनों युवकों का ईमान नहीं डोला। अपना हक न जताते हुए दोनों युवकों ने इन रुपयों को असली मालिक के पास पहुंचाने का मन बनाया है।
युवकों के नाम नीरज और तनु है, दोनों युवक वीरवार शाम 6 बजे डडौर चौक से गुजर रहे थे। युवकों को चंदेल बीज भंडार के सामने यह यह धनराशि मिली है। दोनों युवकों ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जिस व्यक्ति की यह राशि है वह पहचान बताकर उनसे यह राशि प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की यह धनराशि है वह 70184-07566 नीरज व 80917-88892 पर संपर्क कर सकते हैं।