सुंदरनगर, 02 फरवरी : उपमंडल के राजकीय माध्यमिक पाठशाला नौलखा के विद्यार्थी व शिक्षक समस्याओं को लेकर परेशानी के भंवर में फंसे हुए है। एनएचएआई ने अब पाठशाला के रसोईघर और शौचालय को तोड़ने से विद्यार्थियों को मिलने वाली भोजन सुविधा के साथ स्टाफ सदस्यों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

एनएचएआई शिक्षा विभाग को नए स्कूल भवन के निर्माण के लिए 65 लाख की राशि सौंप चुका है। लेकिन इसके बावजूद शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में कोई कार्रवाई अभी तक शुरू नहीं कर पाई है। हालांकि शिक्षा निदेशक को बजट स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है।
विद्यालय प्रबंधक प्रभारी मंगत लाल व शबनम सैनी ने कहा कि विद्यालय के अध्यापक रोशन लाल शास्त्री ने विद्यालय के लिए भूमि इंतकाल से लेकर विद्यालय के नए भवन निर्माण के बजट दस्तावेज उप शिक्षा निदेशक मंडी के आदेशानुसार स्वयं शिक्षा निदेशालय में जमा करवा दिए है। लेकिन स्कूल भवन के निर्माण के लिए अभी तक सकारात्मक पग नहीं उठाए जा रहे है। विद्यालय के पास इतनी बड़ी राशि नहीं है, जिससे विद्यालय का कार्य छात्र हित के लिए किया जा सके।
विद्यालय के शास्त्री अध्यापक रोशन लाल शास्त्री कक्षा स्थल पर छात्रों की सुरक्षा के लिए चारदीवारी लगवाने के लिए स्वयं तो कार्य कर ही रहे है। अन्य स्टाफ को भी इस कार्य को करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शास्त्री ने एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा व उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक मंडी अमरनाथ राणा का विद्यालय में ज्वाइंट इंस्पेक्शन भी करवाया और विद्यालय में आ रही प्रत्येक समस्या से अवगत करवाया है। उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक अमरनाथ राणा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। शीघ्र ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।