ऊना, 02 फरवरी : सोलन के दाड़लाघाट व बिलासपुर के बरमाणा में सीमेंट कंपनियों और ट्रक ऑपरेटर्स के बीच चल रहे विवाद में अब ऊना जिला के ट्रक ऑपरेटर्स भी कूद गए है। हिमाचल ट्रक ऑपरेटर्स महासंघ के आहवान पर ऊना जिला के ट्रक ऑपरेटर्स संघ ने 4 फरवरी को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है।

ट्रक ऑपरेटर्स महासंघ के अध्यक्ष सतीश गोगी ने जिला के ट्रक ऑपरेटर्स संग के साथ बैठक करते हुए यह खुलासा किया। सतीश गोगी ने कहा कि सीमेंट कंपनियों के बंद होने से हजारों ट्रक ऑपरेटर्स बेरोजगार हो गए हैं। अगर जल्द ही इस मसले का हल न निकाला गया तो ट्रक ऑपरेटर्स उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे।
हिमाचल में सीमेंट निर्माता कंपनियों व ट्रक आपरेटर्स में छिड़े विवाद का कोई हल न निकलने से माहौल दिन प्रतिदिन बिगड़ने लगा है। अब ऑल हिमाचल ट्रक फेडरेशन के आह्वान पर इस विवाद का कोई स्थायी हल न निकलने के रोष में जिला ऊना ट्रक
ऑपरेटर्ससंघ ने भी चार फरवरी को जिले के तमाम राष्ट्रीय मार्गों को चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। संघ के जिलाध्यक्ष सतीश गोगी ने कहा कि जिले के ट्रक
ऑपरेटर्स 4फरवरी को सुबह 11 से लेकर दोपहर 1 बजे तक जिले के तमाम राष्ट्रीय मार्ग जाम कर अपना रोष प्रकट करेंगे। जिला ट्रक ऑपरेटर्स संघ के अध्यक्ष सतीश गोगी ने कहा कि पहले ही ट्रक ऑपरेटर्स बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रदेश में अगर ट्रक ऑपरेटर्सभी बेरोजगार हो गए तो न सिर्फ प्रदेश पर बेरोजगारी का बोझ बढ़ेगा, बल्कि भारी कर्ज में दबे ट्रक ऑपरेटर्सइस मार को झेल ही नहीं पाएंगे।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गुप्ता ने तमाम जिलों में चक्का जाम करने का आह्वान किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार इस मसले को जल्द हल करवाए, ताकि ट्रक ऑपरेटर्स पहले की भांति अपनी रोजी रोटी कमा सके।