हमीरपुर, 01 फरवरी : उपमंडल बड़सर की ग्राम पंचायत सोहारी के डुग्घियार गांव में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में 4 माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि पुलिस विभाग लाखों रुपए की चोरी के इस मामले को लेकर पिछले 4 महीनों से लगातार छानबीन कर रही है। लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है।
पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए दो टीमों का गठन भी किया हुआ है जो क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बाहर के गांव में रह रहे लोगों से पूछताछ कर रही हैं। साथ ही जो लोग उस दौरान यहां से अपने-अपने घरों को वापिस निकल गए थे। पुलिस की टीमें उनके घरों में भी जा कर दबिश दे रही हैं। लेकिन लाखों की नकद व गहनों पर हाथ साफ करने वाले अज्ञात चोरों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।

वहीं दूसरी तरफ जिस घर में चोरी हुई थी उसके मालिक राकेश कुमार का कहना है कि 29 सितंबर रात के समय उनके घर में अज्ञात चोरों ने करीब 16 लाख रुपए की गहने व नकदी पर हाथ साफ किया था। जिसकी शिकायत 30 सितंबर को पुलिस विभाग को गई थी। लेकिन पुलिस विभाग अब तक चोरी की इस गुत्थी को नहीं सुलझा पाई है।
राकेश कुमार का कहना है कि पुलिस का रवैया इस मामले में ढिलमुल है। जिसके चलते मुख्यमंत्री संकल्प हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस विभाग की मानें तो इस मामले पर गहनता से छानबीन की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है और जिन लोगों पर पीड़ित परिवार ने शक जाहिर किया था। उन लोगों से भी पूछताछ की गई है। घरों की तलाशी ली गई है। लेकिन कहीं पर भी कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं। पुलिस की टीमें लगातार इस मामले पर छानबीन कर रही हैं।
डुग्घियार गांव में हुई चोरी के मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। इसके लिए पुलिस ने दो टीमें गठित कर रखी हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। लेकिन अब तक इस चोरी को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है