कुपवी, 01 फरवरी : शिमला के नागरिक उपमंडल कुपवी से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 34 वर्षीय पटवारी की मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेजा कार (HP 08A-5679) जुड़ू-शिलाल से मालत की ओर जा रही थी। इसी दौरान नंदपुर के समीप पहुंचते ही कार गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए व कार में सवार पटवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान रमेश कुमार (34), पुत्र मंगत राम, निवासी गांव कनहाल, डाकघर केदी, तहसील नेरवा जिला शिमला के रूप में हुई है। जानकारी है कि व्यक्ति कुपवी तहसील के मालत पतवार वृत्त में पटवारी के पद पर कार्यरत था। बुधवार सुबह वह ड्यूटी पर जा रहा था।
उधर, नागरिक उपमंडल कुपवी के एसडीएम नारायण सिंह चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 25 हज़ार रुपये की फौरी राहत जारी की गई है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।