शिमला, 31 जनवरी : हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मंगलवार को सात राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। प्रश्न पत्रों के लीक होने से जुड़े दो मामलों की ल जांच में जुटी सीबीआई की टीमों ने इन राज्यों में छापेमारी कर अहम रिकार्ड कब्जे में लिया। हालांकि इस दौरान किसी को हिरासत में लिए जाने की जानकारी नहीं है।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में लगभग 50 स्थानों पर तलाशी ली। हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबलों के पद के लिए लिखित परीक्षा के लिए। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक दस्तावेजों की जांच के दौरान उक्त राज्यों में स्थित विभिन्न बिचौलियों की कथित भूमिका का खुलासा हुआ है।
दरअसल सीबीआई ने पुलिस पेपर लीक मामले में बीते वर्ष 30 नवम्बर को 02 मामले दर्ज किए थे। इन मामलों की जांच प्राथमिकी संख्या 41, पुलिस स्टेशन, गग्गल और प्राथमिकी संख्या 5 में दर्ज की गई थी।
गौर हो कि हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च 2022 को हुई थी। इसका नतीजा 05 अप्रैल को आया था। 05 मई को पहली बार पुलिस पेपर लीक होने का की बात सामने आई।
इसके बाद हिमाचल प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 06 मई को परीक्षा रद्द करने की बात कही और डीआईजी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए पहले प्रदेश से आरोपियों को गिरफ्तार किया। फिर धीरे-धीरे जब कड़ियां बाहरी राज्यों से जुड़ती गई और आरोपियों को बाहरी राज्य से लाकर भी जेल की सलाखों के पीछे डाला गया।