सुंदरनगर, 31 जनवरी : सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी उपमंडल के थाटा में मंगलवार को पुलिस ने वन माफिया पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने एक फोर व्हीलर से कैल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर बरामद किए है। पुलिस थाना बालीचौकी की टीम ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फोर व्हीलर को कब्जे में ले लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक फोर व्हीलर (HP -66 -8441) का चालक थाटा से बालीचौकी की ओर कैल की लकड़ी के अवैध 24 स्लीपर लेकर जा रहा था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी के स्लीपर बरामद किए। आरोपी की शिनाख्त खेमचंद, पुत्र दयाराम, गांव धवेड, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी के तौर पर हुई है। मामले की पुष्टि एएसपी मंडी सागर चंद ने की है।