संगड़ाह, 30 जनवरी : शिरगुल क्रिकेट क्लब सूर्या ब्रदर्स चुनवी द्वारा ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 56 टीमों ने भाग लिया। पहले सेमी फाइनल में अंधेरी ने केसीसी डमाह कनोग व दूसरे सेमी फाइनल में यंग स्टार नौहराधार ने सूर्या ब्रदर्स चुनवी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल मुकाबले में अंधेरी व नौहराधार के बीच क़ड़ा मुकाबला हुआ। इसमें यंग स्टार नौहराधार की टीम ने 51 हजार रुपए की नकद राशि व चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया। पहले सेमीफाइनल में विशिष्ट अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत प्रधान धर्मपाल सूर्या व उप प्रधान उमेश ने शिरकत की। दूसरे सेमीफाइनल में सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह छींटा विशेष अतिथि रहे।
फाइनल मुकाबले में मुख्यातिथि सुनील गौसाईक ने खिलाडियों को आशीर्वाद दिया। ये जानकारी शिरगुल क्रिकेट क्लब, सूर्या ब्रदर्स चुनवी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर, उपाध्यक्ष बिलम सूर्या, महासचिव दिनेश सूर्या व सचिव प्रदीप सूर्या ने संयुक्त तौर पर दी।