रिकांगपिओ, 30 जनवरी : रविवार देर रात से हुई बर्फ़बारी के बाद अब ग्लेशियर के गिरने का खतरा बढ़ गया है। सोमवार को करीब तीन बजे टिंकू नाला के पास ग्लेशियर गिरने से एनएच 5 पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। बता दें कि वीरवार को भी इसी टिंकू नाला के पास एनएच-5 पर हिमस्खलन गिरने से हाईवे कई घंटे अवरुद्ध रहा था।

सीमा सड़क संगठन कमान अधिकारी प्रमोद कुमार ने कहा कि सोमवार को करीब तीन बजे टिंकू नाला में ग्लेशियर गिरने की सूचना मिली थी। एक मशीनरी व जवानों को टिंकू नाला की ओर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रेफ के अधीन एनएच-5 पर मशीन की सहायता से सड़क से बर्फ हटाई जा रही है।
एनएच 505 A के कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार ने कहा कि जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली पावरी से रिकांगपिओ एनएच-505-A पर सुबह से ही बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था, जो देर शाम तक बहाल कर दिया गया है।