नाहन, 30 जनवरी : प्रदेश सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने की कवायद सिरमौर में भी जोर पकड़ने लगी है। उपायुक्त आरके गौतम ने सोमवार को उनके कार्यालय चैम्बर में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करके जिला के विभिन्न उपमण्डलों में स्थापित किये जाने वाले चार्जिंग स्टेशनों को चिन्हित कर जल्द उनकी रिपोर्ट सौंपने के लिये समस्त एसडीएम को निर्देश जारी किये है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला के विभिन्न भागों में कम से कम सौ चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इनमें राज्य राजमार्गों तथा बस अड्डों के समीप बड़ी क्षमता के 50 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें वाहन को 15 मिनट से लेकर एक घण्टे में चार्ज किया जा सकेगा। कार्यालय परिसरों में दो से चार घण्टे वाहन चार्जिंग में लगेंगे जबकि व्यक्तिगत आवासीय परिसरों में 8 से 10 घण्टे वाहन को चार्ज करने के लिए लगेंगे। उन्होंने कहा कि बड़े चार्जिंग स्टेशनों के लिए 11 केवी विद्युत लाइन की उपलब्धता होना जरूरी है।

आरके गौतम ने चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना के लिए उपमण्डलवार रिपोर्ट एसडीएम से मांगी है। उन्होंने जल्द इन स्टेशनों के निर्माण की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एक चार्जिंग स्टेशन के लिए लगभग एक कनाल भूमि की आवश्यकता पड़ेगी। अधिकांश चिन्हित स्थानों में भूमि उपलब्ध है। उन्होंने विभिन्न विभागों से अपने कार्यालयों परिसरों में छोटे चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रक्रिया आरंभ करने को कहा।
उन्होंने कहा कि सरकारी वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों में रिप्लेस होंगे। वाहन के नकारा घोषित होने के बाद उसके स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन की ही संस्तुति की जाएगी।