शिमला, 30 जनवरी : पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा की गई टिप्पणी पर लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने उन्हें संयम रखने की नसीहत दी है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी उन्हें सत्ता से बाहर हुए कुछ ही समय हुआ है। ऐसे में उन्हें संयम रखना चाहिए जहां उन्होंने सीखने को लेकर टिप्पणी की है। तो मैं सीखने वाला व्यक्ति हूं और जयराम ठाकुर के पास भी लोक निर्माण विभाग था। उन्होंने कैसा चलाया वह बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ी तो वे उनसे भी सीखने जाएंगे।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि काफी कम उम्र में उन्हें कांग्रेस आलाकमान ने जिम्मेवारी दी है। वह किन्नौर, मंडी, लाहौल स्पीति गए हुए थे। वहां लोगों ने सड़कों को लेकर जो स्थिति उनके समक्ष रखी, वही उन्होंने मीडिया के समक्ष रखी है। इसे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को व्यक्तिगत रूप से लेने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना पहला बजट पेश करने वाले है। ऐसे में उम्मीद है कि सभी वर्गों के लिए अच्छा बजट लेकर आएंगे।