जोगिंद्रनगर/लक्की शर्मा : सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर की क्रस्ना लैब में अब मरीजों को रोजाना टैस्ट की रिपोर्ट मिलेगी। यहां से नेरचौक के लिए अब ब्लड के सैंपल मात्र 35 मिनट में पहुंच जाएंगे। शुक्रवार को क्रस्ना लैब ने अधिकृत निजी कंपनी स्काई एयर के पायलट अभिषेक और आबान के साथ लैब की प्रभारी सरिता ठाकुर, कर्मचारी पूजा देवी की मौजूदगी में ड्रोन का सफल परीक्षण किया है।

पांच बजकर 35 मिनट पर नेरचौक से जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हुआ ड्रोन सिविल अस्पताल के साथ लगते एथलेटिक्स सेंटर के खेल मैदान में छह बजकर एक मिनट पर पहुंचा। क्रस्ना लैब प्रभारी सरिता ठाकुर ने बताया कि मंडी व कुल्लू जिला के नेरचौक में ड्रोन से मरीजों के ब्लड के सैंपल पहुंचाने की योजना पर कार्य शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के मकसद से इसका उपयोग किया जा रहा है। मौजूदा समय में सड़क के रास्ते डेढ़ से दो घंटे का समय लगता है। वहीं सड़क बाधित होने या जाम लगने पर सैंपल पहुंचाने में भी परेशानी झेलनी पड़ती है। अब रोजाना टैस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी।