संगड़ाह, 29 जनवरी : राजधानी शिमला में करीब दो साल से बतौर डीएसपी कार्यरत अजय भारद्वाज को भारतीय सेना की प्रशिक्षण कमान द्वारा कर्तव्य निष्ठा व दक्षता के साथ उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। लेफ्टिनेंट जनरल सुंदर सिंह महल द्वारा अजय भारद्वाज व नारकोटिक्स सेल में कार्यरत एएसआई अंबिका लाल को उक्त प्रशस्ति पत्र जारी किया गया। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने शनिवार को दोनों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया है।

बता दें कि अजय भारद्वाज उपमंडल संगड़ाह के साथ लगते गांव टिकरी के रहने वाले हैं। उनके पिता बाला दत्त किसान हैं, जबकि माता सुमोती गृहणी है। संयोग की बात यह भी है कि उक्त पुरस्कार हासिल करने वाले एएसआईअंबी लाल भी सिरमौर जिला के गिरीपार के राजगढ़ से संबंध रखते हैं।
शिमला में आए दिन नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए उन्हें जाना जाता है। इन दोनों को सिविलियन व पुलिस कर्मियों को सैन्य सम्मान मिलने से न केवल विभाग, बल्कि जिला सिरमौर में भी उत्साह की लहर है।