धर्मशाला/प्रकाश शर्मा : विश्व के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम देश का ऐसा पहला स्टेडियम बन गया है जहां बरमूडा की नई किस्म (पसप्लम ) की घास लगाई गई है। बारिश के कारण अक्सर मैच में खलल पड़ जाता है। बारिश रुक भी जाए तो भी कई घंटों तक मैच शुरू होने का इंतजार करना पड़ता है। आउटफील्ड गीली होने की वजह से खिलाड़ियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब धर्मशाला स्टेडियम में मैच के बीच ऐसी कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि बरमूडा की नई किस्म की ये घास महज 20 मिनट में पानी को सोख लेती है। जिससे मैच में कोई देरी नहीं होगी।
धर्मशाला स्टेडियम में मार्च महीने में भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जाना है। टीम 25 फरवरी को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच जाएगी। नई आउटफिट फील्ड का निर्माण कर रही कंपनी की मानें तो दिसंबर महीने में इस घास का बीज मैदान में बीजा गया था। संभावना जताई जा रही है कि यदि 15 फरवरी तक मौसम गर्म या अनुकूल रहा तो यह घास ग्राउंड को हरा भरा कर देगी।

20 मिनट में सूख जाएगी आउटफील्ड, गोल्फ के मैदान में लगाई जाती है ऐसी घास
धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जहां बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई जा रही है। पसप्लम नामक यह घास गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में नजर आएगी। मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस पर दौड़ लगाने में आसानी होगी। इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे 8 साल तक बदलना नहीं पड़ता। इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे आठ साल तक बदलना नहीं पड़ता है। यह घास जल्दी खराब नहीं होती है।
इस किस्म की घास ज्यादा गोल्फ मैदान में लगाई जाती है। जब गोल्फर शॉट लगाता है तो गेंद एक जगह न रुककर आगे निकल जाती है। बरमूडा घास यूके सहित दुबई के मैदानों में लगाई गई है। इसके अलावा भारत में भी यह घास गोल्फ मैदानों में लगाई गई है।
2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था आखिरी मैच
25 से 29 मार्च 2017 के बीच ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था। यह टेस्ट मैच भी भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। इस मैच को भारत ने 8 विकटों से जीत लिया था। मैच में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन टेस्ट कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 173 बोलों में 111 रन की पारी खेली थी। भारत की तरफ से केएल राहुल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा के लिए यह मैच खास रहा था। लोकेश राहुल ने जहां दोनों इनिंग्स में अर्धशतकीय पारी खेली थी। दूसरी इनिंग में लोकेश राहुल नॉट आउट भी रहे थे। वही, रविंद्र जडेजा ने एक अर्धशतकीय पारी के साथ इस मैच में 4 विकेट भी झटके थे। कुलदीप यादव ने भी पहली इनिंग में 4 विकेट अपने नाम किए थे। वही रविचंद्रन अश्विन भी इस मैच के बीच में एक बड़ा किरदार निभा रहे थे।
300 रुपए तक होगी टिकट की न्यूनतम दर
एक मार्च से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जाएगी। 15 फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी सबसे न्यूनतम टिकट के दरों की जाए तो इसकी कीमत 250 से 300 हो सकती है। 2017 में हुए टेस्ट मैच में स्टेडियम में न्यूनतम टिकट का मूल्य 200 रुपए था। इस बार इसकी संभावना 300 रुपए तक जाने की है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक टेस्ट मैच के लिए प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को निमंत्रण पत्र देने की सहमति बनी है।
पिच नंबर 5 में खेला जाएगा मैच
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में कुल 9 पिच है। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से होने वाला टेस्ट मैच पिच नंबर 5 पर खेला जाएगा। यानी सेंटर पिच पर खेला जाएगा। पिच नंबर 5 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच के लिए तैयार किया जा रहा है।
स्टेडियम की दर्शक दीर्घा नए लुक में
धर्मशाला स्टेडियम में वर्ष 2003 में लगाई गई कुर्सियों को हटाकर इसे नई लुक दी गई है। अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए स्टेडियम में मैच देखना आरामदायक हो जाएगा। एक अन्य जानकारी के मुताबिक स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी को भी बढ़ा दिया गया है। पहले यहां 23 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन अब इसे 25 हजार तक कर दिया गया है।