नाहन, 28 जनवरी : शान और मोहित चौहान के बाद शबाब साबरी की आवाज में रमन के लिखे गीत (lyrics) सुनने को मिल रहे है। “क्यू धुन ” के ऑफिशियल यूट्यूब के अलावा जियो सावन, स्पोटिफाई, समेत तमाम प्लेटफॉर्म पर इन्हें सुना जा सकता है। इंस्टा रील्स और कॉलर ट्यून के लिए भी गीत उपलब्ध है।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर गीत “लव यू इंडिया” रिलीज हुआ। इसे हिमाचल के रमन रघुवंशी ने लिखा है। “फर्क नहीं पड़ता है, हवाओं जरा जोरों से चलो, पंखों के भरोसे बैठे हैं हम शाखाओं जरा जोरों से हिलो” रमन की लिखी दमदार पंक्तियों के साथ ये गाना शुरू होता है। तेरे नैना नैना, हमला पीनी है पीनी है और दबंग का टाइटल ट्रैक के अलावा सैंकड़ों गीतों को गा चुके शबाब साबरी ने इस गीत को बखूबी पेश किया है।

मोबाइल पर सबसे पहले पाएं हिमाचल की ताजा ख़बरें, यहां क्लिक कर ज्वाइन करें हमारा WhatsApp Group
नई बात ये भी है कि जय के साथ इस बार रमन का नाम कंपोजर के क्रेडिट में नजर आया है। वहीं बेकिंग वोकल में रमन की आवाज भी सुनने को मिली। देशभक्ति से ओतप्रोत गाने का संगीत “अखियां नू अखियां च रैण दे”,”नैना नू की हो गया” और “यादां तेरियां” फेम जय के जस्सी कत्याल ने दिया है। वहीं वीडियो निर्देशन विनोद लक्ष्मी कुमार का है। गीत का कॉन्सेप्ट डिजाइन राजकुमार का है और इसमें लगभग 300 लोगों की भूमिका रही है।
प्रदेश निर्माता वाईएस परमार की जन्मस्थली चन्हालग में जन्मे रमन ने बताया कि अप्रैल माह में उनके लिखे गीत म्यूजिक स्कूल फिल्म में सुनाई देंगे। जोकि तमिल, तेलुगु और हिंदी में बनी है। इसका म्यूजिक लिविंग लीजेंड इल्या राजा ने दिया है। इसमें जावेद अली और शान ने सुर दिए है। बता दे कि मौजूदा में रमन रघुवंशी सोलन में सेटल है।