शिमला, 28 जनवरी: हिमाचल प्रदेश में दाड़लाघाट व बरमाणा सीमेंट संयंत्रों की तालाबंदी पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने साफ कर दिया है कि सरकार ट्रक ऑपरेटर्स के साथ खड़ी है। मीडिया के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे उद्योगमंत्री से बात की है। जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।

बता दें कि पहाड़ी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के बनते ही अडानी समूह ने अचानक ही अंबुजा व एसीसी के प्लांट पर तालाबंदी कर दी थी। अडानी समूह ट्रक ऑपरेटर्स को लेकर अडियल रवैया अपनाए हुए है। ये सवाल अब तक बना हुआ है कि आखिर अचानक ही तालाबंदी क्यों कर दी गई थी, जबकि ढुलाई की दरों को लेकर पहले भी विवाद पैदा होता रहा है।