मंडी, 27 जनवरी : मिशन रिपीट का नारा देने वाले जयराम के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को 2022 के विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। प्रदेश में अब सत्तासीन कांग्रेस पार्टी की सरकार को बने 2 महीने का समय बीतने वाला है, लेकिन पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हार का गम अभी तक भी नहीं भुला पाए हैं।

सत्ता से बाहर होने के बाद बीते दिनों जहां नेता प्रतिपक्ष की आंखों से एक कार्यक्रम के दौरान आंसू छलक गए थे। वहीं अब मंडी में एक कार्यक्रम के दौरान जयराम ठाकुर को एक बार फिर चुनावों में मिली हार याद आ गई।
दरअसल पूर्व सीएम जयराम ठाकुर मंडी में शुक्रवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान जयराम ठाकुर को 2022 के चुनावों की याद आ गई। अपने संबोधन में जयराम ठाकुर ने कहा कि नेता भी परीक्षा के कई दौर से गुजरते हैं। नेताओं के लिए सबसे बड़ी परीक्षा चुनाव ही होता है। चुनाव में जब परिणाम उसके अनुरूप नहीं होता है तो बहुत निराशा होती है। जिसके वे हाल ही में स्वयं भुक्तभोगी रहे हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परीक्षा पर चर्चा का मार्गदर्शन बच्चों के लिए ही नहीं ऐसे नेताओं के लिए भी उपयोगी है, जिन्हें इससे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि आशा के अनुरूप परिणाम न मिलने पर व्यक्ति को तनाव मुक्त रहकर आगे बढ़ते रहना चाहिए।