नाहन, 12 जनवरी : शहर के बड़ा चौक बाजार में वीरवार को एक बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। 72 वर्षीय माजरा निवासी रमेश चंद बंसल पुत्र केशो राम किसी काम के चलते नाहन बाजार आए थे। बीच बाजार ही अचानक उन्हें हार्ट अटैक आ गया। आसपास के दुकानदारों व लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी।

बाजार तंग होने के चलते एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंच सकी। ऐसे में बुजुर्ग को स्ट्रेचर पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। इसके बाद बुजुर्ग को नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर पुलिस ने घटना की सूचना बुजुर्ग के परिजनों को दी।
परिजनों से मिली जानकारी अनुसार मृतक कैंसर व हार्ट की बीमारी से पीड़ित था, लिहाजा परिजनों के आग्रह पर बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया। डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने घटना की पुष्टि की है।