जोगिंदरनगर, 09 जनवरी : पुलिस ने नाके के दौरान दो युवकों से 235 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर-मंडी नेशनल हाईवे पर नागचला के समीप रविवार शाम को मंडी की ओर से आ रहे बाइक को रोका तो बाइक सवार युवक के कब्जे से चरस बरामद हुई।

आरोपियों की पहचान विकास कुमार (22) गांव दराटी डाकखाना लाहला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व अभय कोंडल (21) निवासी गांव नगरी, डाकखाना चचियां तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।