बिलासपुर, 23 अगस्त : जिला में अदालत की ओर से उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई थी। जिसके बाद पीओ सेल की टीम ने अलग-अलग मामले में दो उद्घोषित अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।

पहले मामले में पीओ सेल की टीम ने आरोपित सुरेश कुमार पुत्र संत राम निवासी गांव स्योहला जिला बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी को 2 अगस्त को उद्घोषित अपराधी करार किया था। पीओ सेल ने गिरफ्तार करने के बाद इसे पुलिस थाना बरमाणा के हवाले कर दिया।
वहीं दूसरे मामले में आरोपित मक्खन सिंह गांव रिया डाकघर जोगों तहसील नालागढ़ जिला सोलन को अदालत द्वारा 28 जुलाई को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को रिया गांव से गिरफ्तार किया गया है।