ऊना, 23 अगस्त : गोंदपुर बनेहड़ा में मंगलवार को रेलवे ट्रैक पर हिमाचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी की चपेट में आकर 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान नीरू ठाकुर पुत्री दविंद्र ठाकुर निवासी गोंदपुर बनेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक नीरू रोजाना की तरह सुबह आठ बजे घर के नजदीक ही पड़ोस में सत्संग घर में सेवा करने के लिए जा रही थी। इसी समय दिल्ली से दौलतपुर को जाने वाली ट्रेन गोंदपुर बनेहड़ा से गुजरती है। लड़की के ट्रेन में नीचे आने के बाद रेल आगे जाकर अत्यंत अधिक आवाजें करती हुई रुकी, तो वहां ग्रामीणों ने देखा कि लड़की की ट्रेन के नीचे आने से कटकर मौत हो गई है। मृतका के पिता फौज में सूबेदार के पद पर कार्यरत है, और घर में उसकी मां व छोटा भाई है।
मृतका मानसिक रूप से अस्वस्थ बताई जा रही है। लड़की जमा दो की पढ़ाई के बाद घर में ही रहती थी। रेलवे पुलिस एएसआई विक्रांत ने बताया कि मृतका रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची, इसका पुख्ता खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं रेलवे पुलिस ऊना व रेलवे थाना कांगड़ा टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।