सोलन, 23 अगस्त : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कुनिहार में करीब 54 करोड़ के कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास किया। इसके बाद मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर ने एक विशाल जनसभा को संबोद्धित किया। जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन के दौरान सभी को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश भर में प्रगतिशील हिमाचल को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल ने 75 वर्षों में कई उतार चढ़ाव देखे है , इस हिमाचल को बनाने के लिए प्रदेश के हर व्यक्ति का योगदान रहा है। हिमाचल के शुरुआती दिनों में 288 किलोमीटर सड़के थी, लेकिन आज के समय में 49500 किलोमीटर सड़के बनकर तैयार हो गई है। उन्होंने गांव-गांव तक सड़के पंहुचाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जिक्र किया ,जिसके लिए उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी को योगदान को खूब सराहा।

उन्होंने कहा कि आज उन्होंने 21 योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास किए जिन पर करीब 51 करोड़ रुपये खर्च हुए है। प्रदेश में हमेशा से टोपी को लेकर राजनीति होती रही है। लेकिन हमने इसको खत्म कर सभी रंगों की टोपी को सम्मान दिया क्योंकि यह टोपी हिमाचल के गौरव है। उन्होंने कहा कि कई लोगों का कहना है कि वर्तमान सरकार ने कुछ नहीं किया,लेकिन वह बताना चाहते है कि आज प्रदेश के अंदर 7 लाख लोगों को पेंशन दे रहे है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साढे सात दशकों में हिमाचल प्रदेश ने सभी क्षेत्रों में अद्वितीय विकास किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के पौने पांच वर्ष के कार्यकाल को हिमाचल के इतिहास में एक उपलब्धियों भरे कालखंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को अतिरिक्त प्राथमिकता दी गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए जल्द ही डॉक्टरों के 500 पद भरे जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1972 में गठन के समय जिले में सिर्फ 476 स्कूल थे, जबकि आज यहां 1108 से ज्यादा शिक्षण संस्थान हैं। उन्होंने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के पिछले दौरे के दौरान उन्होंने 14 नई परियोजनाओं की घोषणा की थी, जिनमें से 13 को पूर्ण कर क्षेत्र के लोगों को समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने हिमाचली टोपी और टोपी के रंग का भी राजनीतिकरण कर दिया था। उस समय प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति अपने चरम पर थी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना शुरू की ताकि गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अभी तक सवा तीन लाख लोगों को योजना के तहत निशुल्क ईलाज की सुविधा दी चुकी है । इसके अलावा गरीब लोगों के ईलाज के लिए मुख्यमंत्री सहारा योजना शुरू की गई है जिसके तहत पात्र लाभार्थी के खाते में 3 हज़ार रुपये प्रति महीना दी जा रही है ।