सुंदरनगर, 23 अगस्त : 17 अगस्त को मनीष सिसोदिया गारंटी की घोषणा करते हैं और 19 अगस्त को उनके घर सीबीआई आ जाती है। ये मात्र आगामी चुनावों को लेकर भाजपा की बौखलाहट है। यह बात मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय संधू ने मंडी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है। अब हिमाचल में भी ऐसी ही शिक्षा क्रांति चाहिए। मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी बिलकुल राजनीति से प्रेरित है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सारे बड़े-बड़े अरबपति चोर लुटेरों के घर सीबीआई नहीं आती और मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी हो जाती है। आने वाला समय हिमाचल प्रदेश में चुनाव का समय है और भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में है।
संजय संधू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गुजरात से पीएम नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह का संबंध होने के कारण भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों प्रदेशों में होने जा रहे चुनावों को अस्तित्व का मुद्दा बना दिया है। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के कारण काल का ग्रास बनने वाले लोगों को सरकार द्वारा 4-4 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा शराब से मरने वाले लोगों के आश्रितों को 8-8 लाख रुपए दिए गए। इस प्रकार से सरकार द्वारा गलत किया जा रहा है।